शिवराज का ममता सरकार पर निशाना, कहा- बंगाल में एक तरफ गरीबी है, तो दूसरी तरफ अराजकता

2/7/2019 7:10:08 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों बंगाल दौरे पर हैं। जहां पर उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। शिवराज ने कहा कि 'आज ममता दीदी के राज में एक तरफ गरीबी है, दूसरी तरफ हिंसा है और तीसरी तरफ सिंडिकेट्स की अराजकता है। बंगाल, जिसकी संस्कृति पर हम गर्व करते हैं, उसकी छवि आपने धूमिल कर दी है। सारा देश आज बंगाल के शारदा चिटफंड घोटाले को जानता है। मेरा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल है कि बंगाल की समृद्ध संस्कृति को कुचलने और लोकतंत्र को समाप्त करने का प्रयास क्यों किया जा रहा है' ?

 


शिवराज ने कहा कि ममता दीदी को अपने सांसद की गिरफ्तारी पर भी दु:ख नहीं हुआ, लेकिन जांच में सहयोग न देने वाले पुलिस कमिश्नर से सीबीआई पूछताछ करने गई, तो उन्होंने आसमान सिर पर उठा लिया।' इसके बाद शिवराज सिंह ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'कुछ मजबूर और डरे हुए नेताओं ने विपक्षी महागठबंधन बना लिया है। इन्हें पकड़े जाने का डर है। इन सभी नेताओं को मैं बता देना चाहता हूं, कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे।'

 


उन्होंने कहा कि 'अभिव्यक्ति की आज़ादी हमें भारत का संविधान देता है। हमें सभाएं करने से रोका जा रहा है, लोगों से मिलने से रोका जा रहा है। यह किस प्रकार की तानाशाही है? मध्यप्रदेश में हमारी सरकार नहीं बन पाई इस बात को लेकर जनता के मन में दुख है, और मैं जानता हूं कि प्रदेश के लोग पूरी ताकत से आगामी लोकसभा चुनाव में लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएंगे।' 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar