3 साल के बेटे ने दी शहीद को मुखाग्नि, परिवार को सरकारी नौकरी, 1 करोड़ रुपए देगी शिवराज सरकार

10/7/2020 1:32:06 PM

सतना(फिरोज बागी): पुलवामा हमले में शहीद हुए मध्य प्रदेश के सतना जिले के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम पड़िया में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद के अंतीम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए। शहीद के शरीर को उनके 3 वर्षीय मासूम बेटे ने मुखाग्नि दी।
PunjabKesari

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहीद के परिवार को सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया। शिवराज सरकार की ओर से शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। साथ ही परिवार की बेटी(बहु) को सरकारी नौकरी और गांव में शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।

PunjabKesari

बता दें कि सोमवार को श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ (CRPF) के 2 जवान शहीद हो गए थे। जिनमें मध्य प्रदेश के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी एक थे। शहीद अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। उनके पिता रामकलेश त्रिपाठी भी CRPF के जवान हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News