शिवराज सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी किया घोषित, सरकारी अस्पतालों में होगा फ्री इलाज

5/22/2021 10:56:56 AM

भोपाल(इजहार हसन खान):  कोरोना संकट के बीच ब्लैक फंगस मध्य प्रदेश में भी अपना कहर बरसा रही है। इसके बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शिवराज सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला देश का 5 वां राज्य बन गया है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के उपचार की अच्छी से अच्छी व्यवस्था हो। जिन मरीजों का ऑपरेशन हुआ है उन्हें इंजेकशन "एम्फोटैरिसिन बी" मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। सरकार ने ब्लैक फंगस के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज का इंतजाम किया है.

आपको बता दें कि राज्य के सबसे बढ़े अस्पताल एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण सर्जरी के लिए एंडोस्कोपी मशीनें कम पड़ने लगी हैं। वर्तमान में यहां इस बीमारी के 167 मरीज भर्ती हैं। ऐसे में जिन मरीजों को नाक व साइनस में फंगस का संक्रमण बढ़ रहा है, उनमें एंडोस्कोपी के माध्यम से ईएनटी सर्जन फंगस निकाल रहे हैं। वहीं राज्य के अन्य जिलों में भी ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं।

meena

This news is Content Writer meena