किसी के भी साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं, मध्य प्रदेश में शिवराज है तो जनता भगवान: शिवराज सिंह चौहान
Thursday, Jul 06, 2023-01:16 PM (IST)

भोपाल: सीधी कांड को लेकर सीएम शिवराज सिंह बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। आदिवासी पर पेशाव करने वाले आरोपी पर उन्होंने न केवल सख्त कार्रवाई करवाई बल्कि पीड़ित को सीएम हाउस बुलाकर पैर धोकर उसका सम्मान लौटाया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले को लेकर साफ शब्दों में कह दिया कि वे शासन-प्रशासन समेत सभी को संदेश देना चाहते हैं कि गरीबों के साथ संवेदना का व्यवहार बनाएं रखें और जो गड़बड़ करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा।
मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बाँटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी माँगता हूँ, मेरे लिए जनता ही भगवान है! pic.twitter.com/7Y5cleeceF
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने मन की तकलीफ को कम करने के लिए रावत को अपने पास बुलाया और उसके चरण धोकर अपने माथे से लगाए। उनके लिए दरिद्र ही नारायण और जनता ही भगवान है
एक ही चेतना सब में है
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं
हम भी वृक्ष जैसे बनें
दशमत जी के साथ पौधारोपण किया pic.twitter.com/qNVTFrqUjq
सीएम शिवराज सिंह ने आगे कहा कि अपराध और अन्याय करने वाले का कोई धर्म, जाति या पार्टी नहीं होती। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से भी अपील की कि गरीबों के साथ मानवीयता, प्रेम, करूणा, प्रेम और दया से भरे रहें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की जरूरतों का भी ध्यान रखा जाएगा। सीएम चौहान ने अपने नियमित पौधरोपण के क्रम में रावत के साथ भी पौधरोपण किया।
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
इससे जुड़ा वीडियो साझा करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि एक ही चेतना सब में है, वृक्ष बिना किसी भेदभाव के सबको प्राणवायु देते हैं, हम भी वृक्ष जैसे बनें। रावत के साथ मुलाकात का अपना वीडियो सांझा करते हुए चौहान ने अपने ट्वीट में कहा कि यह वीडियो वे इसलिए सांझा कर रहे हैं कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान उनका सम्मान है।