शिवराज बोले- आप तुलसी को विधायक बनाएं, मंत्री तो मैं बना ही दूंगा

10/30/2020 1:36:00 PM

इंदौर(गौरव कंछल): मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उपचुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी है और दोनों ही दलों के नेता 28 सीटों पर ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित सीट मानी जाने वाले इंदौर की सांवेर विधानसभा जहां से भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट है और उनके पक्ष में भाजपा के कई स्टार प्रचारक सभा ले रहे राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से लगाकर मुख्यमंत्री भी यहां कई सभा ले चुके है एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सांवेर विधानसभा के सेमलिया चाऊ में रोड़ शो किया।



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेमलिया चाउ से लसूड़िया तक करीब 25 किमी लंबा रोड शो किया। शिवराज के स्वागत में बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े। शिवराज खुली जीप में सवार थे कई जगह फूलों की वर्षा कर सीएम का स्वागत किया गया। रोड शो शुरू होने से पहले सेमलिया चाऊ में शिवराज ने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।


शिवराज सिंह ने आगे कहा कि तुलसी जब कांग्रेस की सरकार में मंत्री थे, तो वे विकास कार्य के लिए कमलनाथ से पूछ- पूछ के मर गए, परंतु एक काम नहीं हुआ। लेकिन मेरे पास पैसे की कमी नहीं है। मैं वादा करता हूं कि सांवेर में तीन साल में एक भी कच्चा मकान नहीं रहेगा। असंभव शब्द मेरे शब्दकोष में नहीं नर्मदा का पानी एक-एक गांव में आएगा। आप तुलसी को फिर विधायक बनाएं। मंत्री तो मैं बना ही दूंगा।

meena

This news is meena