लाडली बहनों के बीच भावुक हो गए CM शिवराज...कह दी ऐसी बात की लगाए जा रहे बड़े कयास.. जानिए इस रिपोर्ट में

Monday, Oct 02, 2023-08:07 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर कांग्रेस और BJP दोनों ही अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर पहुंच कर 200 करोड़ की सौगात दी। इस दौरान वे जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए, उन्होंने कहा कि ‘ऐसा भैया मिलेगा नहीं… जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा’। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं।


अपने संबोधन में शिवराज ने कहा कि ‘मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी, कांग्रेस का राज आपने वर्षों देखा, कभी किसी नेता को जनता के लिए ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं सरकार नहीं परिवार चला रहा हूं। क्या कभी आपने सोचा था कि बहनों के खाते में हर महीने पैसे आएंगे। यह एक क्रांति है, जिसे मैंने 1000 से शुरू किया है, और इसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 तक ले जाऊंगा।

PunjabKesari, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan, BJP, Congress, Politics, Assembly Elections 2023, Madhya Pradesh News, Bhopal

जनता को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना का सर्वे चल रहा है। सभी हितग्राहियों को लाभ दिया जाएगा। जितने काम मैंने किए, क्या कभी कांग्रेस के शासनकाल में हुए हैं क्या? हमनें पूरे प्रदेश में बिजली मुहैया कराई, सड़कों का जाल बिछाया। सीएम ने आगे कहा कि अबकी बार सरकार बनने पर हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। महिलाओं को 10000 महीने की आमदनी आजीविका मिशन के माध्यम से जोड़ने का लक्ष्य है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News