दो दिवसीय हरिद्वार दौरे पर रहेंगे शिवराज सिंह चौहान, CM पुष्कर सिंह धामी से करेंगे मुलाकात

12/2/2021 11:09:23 AM

एमपी डेस्क: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों हरिद्वार यात्रा पर हैं। अपने दो दिनी दौरे पर बुधवार देर रात हरिद्वार पहुंचे थे। आज उनसे मिलने सीएम पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। सीएम धामी गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर स्थित अतिथि गृह में सीएम शिवराज से शिष्टाचार भेंट करेंगे। यह मुलाकात बेहद निजी और एकांत होगी, जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी देहरादून लौट जाएंगे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद शिवराज सिंह देव संस्कृति विश्वविद्यालय और गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह यहां पर शताब्दी समारोह व्याख्यानमाला व्याख्यान देंगे। हरिद्वार यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा " पूज्य गुरुदेव की कृपा से भारतीय संस्कृति का प्रचार पूरी दुनिया में था। हर जगह वह पदचिन्ह आज भी दिखाई देते हैं। बालटिक देशों में, जहां भाषाई व सांस्कृतिक समानता है, उन देशों में यह सेंटर काम कर रहा है। गुरुदेव के आशीर्वाद से भारत व इन देशों को जोड़ने का प्रयास हुआ है वह अभिनंदनीय है"

PunjabKesari

शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद सीएम शिवराज बुआ योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात करने पतंजलि योगपीठ जाएंगे और शाम को श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि के साथ संध्याकालीन गंगा आरती में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर प्रतिभाग करेंगे। तीन दिसंबर को उनका कार्यक्रम कनखल स्थित हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि के सानिध्य में पौधारोपण और धार्मिक अनुष्ठान का भी है। शुक्रवार दोपहर बाद वह भोपाल रवाना हो जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News