शिवराज ने पूर्व PM नेहरू को लेकर कांग्रेस को घेरा, किसानों के लिए कही यह बड़ी बात

12/31/2018 2:03:08 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि 'आजादी के बाद स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्थान पर नेताजी के हाथों में देश की बागडोर होती तो देश की स्थिति कुछ और होती।' इसके बाद शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'आज से 75 वर्ष पूर्व 30.12.1943 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में तिरंगा झंडा फहराया था। आजाद हिंद फौज ने 'तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा' के मंत्र को साकार किया था। नेता जी के चरणों में प्रणाम। आजाद हिंद फौज के सैनिकों को प्रणाम।'

 


 

PunjabKesari,Madhya Pardesh Hindi News, Shivpuri Hindi News, shivpuri Hindi Samachar, Shivraj Singh, Tweet, Attack, Congress, Kamalnath, Jawaharlal nehru, Netaji subhass chandra boss

 


कमलनाथ सरकार पर भी साधा निशाना

प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण फसलों को रहे नुकसान को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि, 'पूरे प्रदेश में ठंड के कारण फ़सलों को जो नुक़सान हुआ हैं उस के मुआवज़े के लिए मैं आवाज़ उठा कर हर किसान को उसका हक़ मिले इस के लिए संघर्ष करूंगा। वहीं उन्होंने सरकार से अपील करते हुए यह भी कहा कि, 'किसानों को अपने पसीने की पूरी कीमत देना हर सरकार का फर्ज़ है। हमारी सरकार ने सोयाबीन के किसानों को फसल बेचने पर 500 रुपऐ प्रति क्विंटल देने का कैबिनेट में फैसला लिया था और बजट में प्रावधान भी किया था। मेरी कांग्रेस सरकार से विनती है कि इस पर तुरंत अमल किया जाए।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Shivpuri Hindi News, shivpuri Hindi Samachar, Shivraj Singh, Tweet, Attack, Congress, Kamalnath, Jawaharlal nehru, Netaji subhass chandra boss

 

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों ओडिशा की यात्रा पर हैं। मध्यप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में पाला पड़ने का खतरा मंडरा रहा है। जिसके लिए शिवराज ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार से किसानों को उनके हक की पूरी कीमत देने की अपील की है।  

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News