मुरझाई हरी सब्जियों को केमिकल से जिंदा कर रहे दुकानदार, Video देख उड़ जाएंगे होश

7/26/2021 1:51:13 PM

एमपी डेस्क: अच्छी सेहत के लिए आमतौर पर डॉक्टर्स हरी पत्तेदार सब्जियों का ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हरी सब्जियां खाने से पहले जरूर सोचोगे। दरअसल इस वीडियो में बासी और मुरझाई पत्तेदार सब्जियों को एक दम तरोताजा दिखाने के लिए दुकानदार एक केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब हरी सब्जियां खाना तो सेहत के लिए सही है लेकिन इस केमिकल के जो साइड इफेक्ट हो सकते हैं उनके बारे में सोच कर रूंह कांप जाती है।

PunjabKesari

वायरल वीडियो में बुरी तरह से मुरझा चुकी सब्जियों की गुच्छी को दुकानदार एक केमिकल वाले टब में भिगो रहे हैं। कुछ देर बाद इन हरे पत्तों में मानों जान सी आ जाती है और यह देखने में बिल्कुल ताजी नजर आती है। इस वायरल वीडियो से दो बातें तो साफ हो जाती है कि दुकानदार कैसे आम इंसान को धोखे में रखते हैं तो वही जिन हरे पत्तेदार सब्जियों को हम बड़े शौक से खाते हैं। उनमें कितना केमिकल छिपा होता है जो हमारी सेहत पर बहुत बुरा असर छोड़ सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News