मोबाइल चोरी के शक में मूक बधिर को पिटाई, बाद में पता चला, गलती हो गई

1/31/2021 12:59:20 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में बुजुर्गों से अमानवीयता की घटना से मचा बवाल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शहर के डॉलर मार्केट में एक मूकबधिर से पिटाई का मामला सामने आ गया। जहां मूक बधिर युवक को लोगों ने चोर समझकर पहले खूब पीटा और फिर इसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस ने युवक को छोड़ दिया क्योंकि उस पर कोई लगे आरोप सिद्द न हो सके। पुलिस की माने युवक कुछ भी बोल पाने और सुनने में असमर्थ था और मोबाइल शॉप पर युवक मोबाइल खरीदी के लिए गया था।

PunjabKesari

घटना इंदौर के मध्य क्षेत्र स्थित मोबाइल की डॉलर मार्केट की है। बताया जा रहा है कि मूक बधिर युवक मार्केट में मोबाइल खरीदने गया था लेकिन मोबाइल उठाने के बाद दुकानदार को लगा कि वो चोर है तो आसपास के लोगो ने उसे पकड़ लिया। थाने ले जाते वक्त एक के बाद एक कई लोगों ने बिना सच जाने उसकी पिटाई की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

PunjabKesari

बाद में जब दुकानदार को पता चला कि युवक मोबाइल खरीदने आया था इसलिए उसने पुलिस को शिकायत नहीं की। लेकिन अब सवाल मूक बधिर की पिटाई करने वालों पर उठ रहे है और पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है ये देखना दिलचस्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News