भगवान झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी से उबला सिंधी समाज, सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन,बोले- देशद्रोही अमित बघेल को कड़ी सजा दो
Tuesday, Nov 04, 2025-07:22 PM (IST)
जबलपुर( विवेक तिवारी): भगवान झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी के विरोघ में सिंधी समाज उबल पड़ा है। इस टिप्पणी के विरोध में हजारों की संख्या में सिंधी समाज के लोग विरोध में सड़क पर उतर गए और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अमित बघेल को बताया देशद्रोही, कड़ी कार्रवाई की मांंग

सिंधी समाज के लोगों ने घंटाघर तक पैदल मार्च करके प्रदर्शन किया है। टिप्पणी करने वाले अमित बघेल पर मामला पंजीबद्ध करने की मांग को लेकर जबरदस्त विरोध दर्ज कराया है। इस विरोध प्रदर्श में बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी भी मौजूद रहे।
बोले- सिंधी समाज सबके साथ भाईचारा रखने वाला
सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि सिंधी लोग शांति प्रिय हैं औऱ भाइचारे को बढ़ावा देने वाले हैं,लेकिन छतीसगढ़ के देशद्रोही अमित बघेल ने हमारे भगवान को गाली देकर बहुत बड़ा अपराध किया है। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मौके पर काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और भारत माता की जय नारे भी लगाए। लोगों का कहना है कि अमित बघेल जैसे आदमी समाज को बांटने का काम करते हैं इसलिए उस पर FIR दर्ज होनी चाहिए। आपको बता दें कि छतीसगढ़ के जौहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रमुख ने छिंदवाड़ा में सिंधी समाज के भगवान पर कथिक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

