साली निधि के शादी से पहले जीजा से थे अवैध संबंध, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मिलने बुला रहा था, ब्लैकमेलिंग से तंग आकर किया मर्डर

Thursday, Oct 30, 2025-12:05 AM (IST)

नरसिंहपुर (रोहित अरोड़ा): नरसिंहपुर में खौफनाक मर्डर मिस्ट्री का खुलासा हुआ है।  साली ने जीजा की हत्या का षड्यंत्र रचा था।  50 हजार में एक नाबालिग लड़को को सुपारी दी थी। अवैध प्रेम संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया गया था। आरोपी साली निधि साहू ने कहा है कि जीजा उसको वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था जिससे वो तंग आ गई थी। एक महीने से जीजा  उसे ब्लैकमेल कर रहा था और मिलने के लिए बुला रहा था। उसने नाबालिग लड़के साहिल को 50 हजार में जीजा को रास्ते से हटाने के लिए प्लान में शामिल किया।

PunjabKesari

हत्या के पीछे का सनसनीखेज वजह ब्लैकमेलिंग थी।  मृतक सृजन साहू और आरोपित निधि साहू के बीच शादी से पहले संबंध थे। शादी होने के बाद जीजा निधि को उसके वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देता था।  इसी ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर निधि ने सृजन को रास्ते से हटाने की ठान ली थी।

वहीं नाबालिग लड़के साहिल का कहना है कि निधि के कहने पर ही उसने ये सब किया। लड़की उसकी दोस्त थी और सारा प्लान उसी का था। साथ ही साहिल ने कहा है कि निधि ने ही जीजा को चाकू से मौत के घाट उतारा था।

वारदात को अंजाम देने के लिए 10 दिन तक चाकू को बिस्तर के नीचे रखा। हत्या करके जंगल में पत्थरों के नीचे शव को दबा दिया था। दरअसल सोशल मीडिया पर रील देखकर हत्या की ये साजिश रची गयी थी। पुलिस ने  ने साली और नाबालिग लड़के को अभिरक्षा में ले लिया है।  पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से भी पुरूकृत किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News