आधे MP में लगा कोरोना कर्फ्यू फिर भी नहीं थमी रफ्तार, एक दिन में 8998 नए मामले, 40 की मौत

4/14/2021 11:17:28 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को भी एक ही दिन में 8998 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। वहीं 40 मरीजों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों की बात की जाए तो भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर है। वहीं दमोह में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है वहां एक ही दिन में 54 नए मरीज सामने आए। इसके बावजूद भी उपचुनाव के चलते वहां कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाया गया है।



आधा मध्य प्रदेश लॉक
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शिवराज सरकार ने प्रदेश के आधे हिस्से को लॉक कर दिया है बावजूद इसके इसका कहर बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के 23 जिले या तो पूरी तरह लॉक है या शहरी क्षेत्र शामिल हैं। मंगलवार की शाम डिंडौरी, धार, होशंगाबाद, ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया। बोर्ड परीक्षाएं टाल दी गई हैं। स्कूल बंद कर दिए गए हैं।



भोपाल में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
बात यदि राजधानी भोपाल की करें तो यहां कोरोना से स्थिति खराब होती जा रही है। रोज नए केस बढ़ते जा रहे हैं। 24 घंटे में 1456  नए केस आए हैं। 5 की मौतें सरकारी आंकड़े में दर्ज की गई हैं। इससे पुलिस महकमा भी अछूता नहीं है। आलम यह है कि अस्पतालों में व्यवस्था कम पड़ने लगी है। ऑक्सीजन, बेड, दवाईयां आदि की कमी से अस्पताल जूझ रहे हैं।



कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा इंदौर
इंदौर में लगातार दूसरे दिन नए केसों का आंकड़ा 15 सौ से ज्यादा रहा। मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 1552  नए केस सामने आए। लगातार बढ़ रहे कोरोना ग्राफ ने शासन प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। सभी बड़े अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं। समय पर इलाज न मिलने की वजह से नारकोटिक्स एसआई पन्नालाल चौहान के 36 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि बेटे को लेकर वे तीन अस्पताल भटके, लेकिन इलाज नहीं मिला। चोइथराम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बढ़ते मरीजों की संख्या की वजह से राधा स्वामी सत्संग आश्रम में 500 बिस्तरों का अस्थाई सेंटर तैयार किया जा रहा है।



जबलपुर, ग्वालियर में भी हालात बेकाबू
कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर का संक्रमण ज्यादा प्रभावी दिखाई दे रहा है। इस बार जबलपुर और ग्वालियर में भी कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जबलपुर में 552 और ग्वालियर में 576 नए मामले सामने आए।



दमोह उपचुनाव में कोरोना की अनदेखी भारी पड़ सकती है
भले ही शिवराज सरकार ने दमोह में उपुचनाव के चलते कोरोना कर्फ्यू नहीं लगाया है। लेकिन कोरोना दमोहवासियों को बख्शनें के मूड में नहीं है। मंगलवार को जिले में एक ही दिन में 54 नए मामले सामने आए। लगातार हो रही राजनीतिक रैलियां दमोह वासियों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।

 

meena

This news is Content Writer meena