MP में बाढ़ से भुखमरी के हालात! फसलें और घर पानी में बहे, दाने दाने को तरसे लोग (VIDEO)

8/5/2021 10:45:24 AM

मुरैना: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मुरैना जिले में भी कुआरी और चंबर नदी में उफान आने से कई गांव जलमग्न हो गए। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ के कारण भुखमरी के हालात हो गए हैं। ऐसे में लोग दाने दाने को तरस रहे हैं। लेकिन प्रशासन है कि बेफ्रिक सा नजर आ रहा है और अधिकारियों का कहना है कि राहत शिविर की जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

दरअसल, कोरोना महामारी के कारण लोगों की आर्थिक अर्थव्यवस्था तो पहले से ही डगमगाई हुई थी ऊपर से बाढ़ आने से हालात और बद्तर हो गए। कईयों के घर पानी में डूब गए। खेती तबाह हो गई और भूख प्यास से मजबूर लोग अपना जीवन बसर कर रहे हैं। ऐसे में लोग दाने दाने को तरस रहे हैं। वहीं कई गांवों में प्रशासन की बेरुखी ने लोगों की परेशानियों को चौगुना कर दिया है।

PunjabKesari

आलम ये है, कि अपना घर बार गंवाने के बाद लोगों को खाना तक नसीब नहीं हो रहा और न ही प्रशासन इनके लिए कोई व्यवस्था करने का इच्छुक नजर आ रहा है। क्योंकि इस संबंध में एसडीएम संजय जैन से पूछा गया तो उनका कहना है कि हालात काबू में हैं जिले में कहीं भी राहत शिविर की जरूरत नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News