VIDEO में देखें : जब स्वतंत्रता दिवस पर ‘नागदेवता’ ने तिरंगे को दी सलामी

8/16/2018 11:49:20 AM

बैतूल : देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और नागपंचमी धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल में बेहद अनोखा और अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां तिरंगे को नागदेवता ने सलामी दी।



दरअसल, बैतूल के हिवरखेड़ी गांव स्थित एक स्कूल में 15 अगस्त को तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था। जैसे ही झंडा फहराने के लिए रस्सी को खींचा तो झंडे के पाइप से अचानक बेहद लंबा सांप निकल आया। इस अनोखे नजारे को देखकर लोग दंग रह गए और भयभीत होकर वहां से भाग खड़े हुए।



काले रंग का यह सांप फन फैलाकर पाइप के ऊपर बैठ गया। इसके कुछ देर बाद वह ऊपर से गिरा और वहां से भाग गया। भयभीत स्कूल स्टाफ ने जैसे-तैसे कार्यक्रम को पूरा किया। इस घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।

Prashar

This news is Prashar