कोरोना संकट में इंदौर के लिए चिंतित हुए सोनू सूद, वीडियो कॉल करके जाना शहर का हाल

Saturday, Apr 17, 2021-12:04 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन और दवाईयों की समस्या से जूझ रहे इंदौर के लिए मसीहा बन कर आगे आए अभिनेता सोनू सूद ने एक बार फिर से शहर का हाल जाना है। उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी से शहर के हालात जानने के लिए वीडियो कॉल कर के चर्चा की। वहीं इंदौर प्रेस क्लब ने इस संकट में इंदौरवासियों की मदद करने के लिए सोनू सूद का धन्यावाद किया।

PunjabKesari

दरअसल, मिनी मुंबई कहे जाने वाली इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं यहां मरीजों को ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता सोनू सूद लगातार इंदौर पर नजर रखे हुए हैं।

PunjabKesari

इससे पहले उन्होंने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला से बातचीत में इंदौर में 10 ऑक्सीजन मशीनें देने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इंदौर मेरा भी शहर है और मैं किसी के काम आ सकूं ये मेरा सौभाग्य है। इसी तारतम्य में सोनू सूद ने इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी से वीडियो कॉल कर चर्चा की। वहीं प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने सोनू सूद की इस मदद के लिए धन्यवाद किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News