बिस्तर पर पति पत्नी और मोबाइल को लेकर सांसद ने दिया ऐसा भाषण...मंच पर बैठे राज्यपाल भी हुए लोट पोट

Saturday, Nov 09, 2024-08:42 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में हीरक जयंती समारोह के दौरान उन्होंने पति-पत्नी के रिश्ते के बीच मोबाइल के उपयोग को लेकर अनोखा भाषण दिया। उनका भाषण सुनकर मंच पर बैठे मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी लोट पोट हो गए और लोगों ने भी खूब ठहाके लगाए। रीवा सांसद का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

रीवा सांसद ने पति पत्नी के रिश्ते में बढ़ते मोबाइल के उपयोग को लेकर कहा कि आज का जमाना पहले से बहुत अलग है। आज पति-पत्नी एक बिस्तर पर होते हैं लेकिन उनका चेहरा एक दूसरे से विपरीत होता है और दोनों मोबाइल से चैटिंग में बात करते हैं और जब पति-पत्नी का यह हाल है तो उनके बच्चे कैसे होंगे ऑनलाइन होंगे और उनकी हड्डी होगी मांस होगा या स्टील के पैदा होंगे यह सोचने वाली बात है। आजकल ऑनलाइन शादियां हो रही है। 50-60 साल बाद ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे और क्या वे स्टील के होंगे। सांसद का यह बयान सुनकर वहां मौजदू लोग खूब ठहाके लगाकर हंसे। माननीय सांसद के इस बयान के बाद उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena