मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, 24 घंटे में 12727 नए मामलों के साथ 77 ने तोड़ा दम

4/21/2021 12:16:11 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को कोविड-19 के 12727 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,704  हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 77 और मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में इस बीमारी मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,713 हो गई है। कोरोना संक्रमण की सबसे ज्यादा रफ्तार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में देखने को मिल रही है।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 1753 नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1694, ग्वालियर में 1061 एवं जबलपुर में 874 नये मामले आये।

PunjabKesari

जबकि प्रदेश में कुल 4,33,704 संक्रमितों में से अब तक 3,50,720 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 78,271 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 8937 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News