Video: सिंधिया खेमे में फूट, सभी बागी विधायक BJP में शामिल होने को तैयार नहीं

3/11/2020 1:33:51 PM

भोपाल: हाल ही के राजनीतिक घटनाक्रम के तहत मध्य प्रदेश की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे चुके 22 विधायकों में जिनमें 2 मंत्री भी शामिल हैं, ने बीजेपी में शामिल होने से मना कर दिया है। ये घटनाक्रम तब हुआ जब कांग्रेस में बार बार इस बात पर जोर दिया कि वे विधानसभा में बहुमत साबित करेंगी।



इस बीच कमलनाथ ने भी दावा किया है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। कांग्रेसी विधायकों ने दोहराया कि बागी सिंधिया गुट के विधायक उनके संपर्क में हैं और पार्टी में लौट आएंगे। 22 बागी विधायकों में से 10 विधायकों ने कहा कि हम महाराज(सिंधिया) के लिए आएं हैं बीजेपी में शामिल होने के लिए नहीं।



पहले कहा गया था कि सिंधिया 12:30 पर बीजेपी में शामिल होंगे। लेकिन अब कहा गया है कि वे 2 बजे कमल ज्वांयन करेंगे। अभी तक इस संबंध में प्रत्यक्ष रुप से पुष्टि नहीं की । भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजने और मंत्री पद देने का वादा किया है। सूत्रों के अनुसार, सिंधिया 13 मार्च को राज्यसभा के लिए अपनी नामांकन दाखिल करेंगे। 

meena

This news is Edited By meena