आवारा कुत्तों ने जिंदा बछड़े को नोच-नोच खाया, कुछ घंटों में कर गए चट, हड्डियां ही छोड़ी

Tuesday, Sep 09, 2025-05:19 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : आमतौर पर जहां इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से इंसान परेशान है, वहीं अब बेजुबान जानवर भी इनका शिकार बन रहे हैं। रीवा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक जिंदा बछिया पर हमला कर 5 कुत्तों ने उसे अपना शिकार बनाते हुए उसे नोंच नोंच कर खा लिया। कुत्ते पूरी बछिया को तकरीबन 9 घंटे के भीतर खा कर हजम कर गए, बाद में केवल उसकी हड्डियां बची। यह दर्दनाक पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

PunjabKesari

इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक हर जगह देखने को मिल रहा है, और ये राह चलते किसी को भी अपना शिकार बना लेते है। लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़े हैं, और हर जगह शिकारी कुत्तों का आतंक देखने को मिला। इन आवारा कुत्तों का शिकार अब बेजुबान जानवर भी हो रहे है, रीवा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां कुत्तों के झुंड ने एक जिंदा बछिया पर हमला कर उसे नोच नोच कर खा गए।

PunjabKesari

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जंगली शिकारी की तरह शिकारी कुत्तों ने एक जिंदा बछिया को कैसे नोंच खाया। यह नजारा ऐसा है जो किसी को भी विचलित कर सकता है। यह पूरी घटना शनिवार देर रात तकरीबन 12 बजे ढेकहा मोहल्ले की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोमवार को निकलकर सामने आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News