जबलपुर में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का तगड़ा विरोध! जला दिए गए टीवी!
Sunday, Sep 14, 2025-06:35 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी): भारत –पाकिस्तान क्रिकेट मैच का लगातार विरोध हो रहा है। जबलपुर में इसका तगड़ा विरोध देखने को मिला जहां पर टीवी जला दिए गए। यहां टीवी जलाकर भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध दर्ज कराया गया है। एनएसयूआई नेताओं ने पाकिस्तान के पोस्टर और टीवी जलाकर प्रदर्शन किया। एनएसयूआई ने कहा कि चंद पैसों के लालच में बीसीसीआई बिक गया है और देश के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ये बिल्कुल गलत हो रहा है। प्रधानमंत्री टेरर और टॉक एक साथ नहीं होने की बात करते थे लेकिन आज पाकिस्तान के साथ मैच हो रहा है।
एनएसयूआई नेता अचलनाथ के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन किया गया। कांचघर चौक पर पाकिस्तान के पोस्टर जलाए गए हैं। वहीं विरोध के दौरान टीवी जलाते समय बाल- बाल पुलिस कर्मी और नेता बचे।