'जय सियाराम' कहने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई! अभिभावकों ने किया हंगामा, स्कूल प्रबंधन ने दी ये सफाई
Saturday, Nov 22, 2025-08:45 PM (IST)
जबलपुर : मध्यप्रदेश जबलपुर में "जय सियाराम" कहने पर 8वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई है। परिजनों ने आरोप लगाया पाटन तहसील स्थित मिस्पा मिशन स्कूल में 8वीं के छात्र कि बस इस बात से पिटाई कर दी गई क्योंकि स्कूल में प्रवेश के दौरान गार्ड को “जय सियाराम” कहा, जिसके बाद स्कूल के उप-प्राचार्य ने नाराज़ होकर उसकी पिटाई कर दी। इस घटना के सामने आते ही माहौल तनावपूर्ण हो गया और अभिभावकों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल खुलने के समय छात्र प्रबल सिंह राठौर ने गेट पर मौजूद गार्ड को सामान्य अभिवादन के रूप में “जय सियाराम” कहा था। इसी बीच स्कूल के उप-प्राचार्य राजेश खंडारे वहां पहुंचे और कथित रूप से धार्मिक नारे के उपयोग पर आपत्ति जताते हुए छात्र को पकड़कर मारपीट कर दी। जिसके बाद घटना से छात्र भयभीत हो गया और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छात्र के पिता देवेंद्र राठौर सहित अन्य अभिभावक स्कूल पहुंचे और कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा किया।
उनका आरोप है कि यह मिशनरी स्कूल हिंदू छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है। बजरंग दल के नेता रामनारायण लोधी ने कहा कि सिर्फ जय सियाराम कहने पर बच्चे को पीटना धार्मिक भेदभाव है। ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द की जानी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर मिशनरी गतिविधियों के नाम पर हिंदू संस्कृति का विरोध करने का आरोप लगाया है।

इधर स्कूल के प्राचार्य सुनील दुबे ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि छात्र के साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है। कुछ लोग मामले को जबरन तूल दे रहे हैं। यह पूरी तरह से भ्रम फैलाने वाली शिकायत है। प्राचार्य का कहना है कि विवाद को राजनीतिक और धार्मिक रंग देकर स्कूल की छवि खराब करने की साजिश है।

घटना की सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत स्कूल पहुंचे और स्थिति को शांत कराया। उन्होंने बताया कि बच्चे के बयान, अभिभावकों की शिकायत और स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया दर्ज कर ली गई और प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। इसके इलावा सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है। यदि मारपीट की पुष्टि होती है तो आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं छात्र प्रबल सिंह राठौर का कहना है कि उसने केवल जय सियाराम कहा था और इसके बाद उप-प्राचार्य ने उसे गुस्से में पकड़कर थप्पड़ मारे। छात्र के पिता ने कहा कि उनका बच्चा डर गया है और इस तरह की घटना स्कूल परिसर में किसी भी बच्चे के साथ नहीं होनी चाहिए।

