हिजाब पहनकर कॉलेज आई छात्रा तो छात्रों ने किया हंगामा, प्रिंसीपल ने लिखवाया माफीनामा

2/11/2022 11:11:49 PM

सतना: कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब का विवाद अब मध्य प्रदेश के सतना भी पहुंच गया है। जहां हिजाब को लेकर एक कॉलेज में हंगामा हो गया। जहां हिजाब में परीक्षा देने आई छात्रा का कुछ अन्य छात्र-छात्राओं ने विरोध किया हालांकि मामले को तूल पकड़ने के पहले ही फिलहाल संभाल लिया गया है। माहौल बिगड़ते देख प्रिंसीपल ने हिजाब पहने हुई छात्रा से माफीनामा लिखवा लिया।



जानकारी के मुताबिक शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के दौरान शुक्रवार को एक छात्रा हिजाब में परीक्षा देने पहुंची थी। वह मास्टर ऑफ कॉमर्स की स्टूडेंट है। उसे देख कर एक अन्य छात्र ने आपत्ति जताना शुरू कर दिया। उसका साथ उसके कुछ अन्य साथी भी देने लगे। उनका कहना था कि यदि छात्रा को हिजाब में परीक्षा देने की इजाजत दी जाती है तो कल से वे भी भगवा वस्त्र पहन कर कालेज आएंगे। इसकी जानकारी स्टाफ ने प्रभारी प्राचार्य शिवेश प्रताप सिंह को दी। प्राचार्य ने हालात को समझा और समझाइश दी लेकिन छात्र जिद पर अड़े रहे। मामला तब शांत हुआ जब छात्रा ने लिखित तौर पर प्राचार्य को यह आश्वस्त किया कि वह अगले दिन से हिजाब में कॉलेज नहीं आएगी।

meena

This news is Content Writer meena