अयोध्या में राम मंदिर के लिए ऐसी अनूठी श्रद्धा, पानी के अंदर बैठकर सुंदरकाण्ड का पाठ

Wednesday, Oct 23, 2019-11:38 AM (IST)

धार (किशन ठाकुर): अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट कभी भी फैसला सुना सकता है। वहीं देशभर में राम मंदिर के निर्माण को लेकर अलग-अलग तरीके से तैयारियां शुरू हो गई हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Dhar News, Ayodhya, Ram Mandir, Rambhakt, Devi Sagar Talab, Saryu River, Sundar Kand, Supreme Court

धार के एक राम भक्त ने फैसला राम मंदिर के पक्ष में आए इसके लिए देवी सागर तालाब में तैरते हुए सुंदरकाण्ड का पाठ किया। पेशे से सरकारी शिक्षक अशोक दायमा राम भक्त हैं और उनकी मनोकामना है कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बने। इसलिए उन्होंने एक हाथ में भगवा ध्वज लेकर और बीच-बीच में शंख की ध्वनि निकालते हुए सुंदरकाण्ड का पाठ किया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Dhar News, Ayodhya, Ram Mandir, Rambhakt, Devi Sagar Talab, Saryu River, Sundar Kand, Supreme Court

अशोक दायमा का मानना है कि हनुमान जी सबके काज करते है और सुंदरकाण्ड भी इसीलिए किया जा रहा है। इसके बाद वे अयोध्या भी जाकर राम मंदिर के फैसले के समर्थन में सरयु नदी में भी सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे। इतना ही नहीं जब तक राम मंदिर का फैसला नहीं आ जाता। तब तक रोजाना पानी में अलग-अलग स्थानों पर सुंदरकाण्ड का पाठ करेंगे।

PunjabKesari,Madhya Pradesh News, Dhar News, Ayodhya, Ram Mandir, Rambhakt, Devi Sagar Talab, Saryu River, Sundar Kand, Supreme Court

गौरतलब है कि अयोध्या में बावरी विध्वंस के बाद से विवादित जमीन को लेकर हिंदू-मुस्लिम पक्षकारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की पीठ ने सालों से चल आ रहे इस मसले पर 40 दिनों में सुनवाई पूरी की है। अब पूरे देश की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही टिकी हुई है, जो वर्तमान चीफ जस्टिस रंजन गोगाई के सेवानिवृत्त होने से पहले कभी भी आ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News