अचानक सामने आया 10 फीट लंबा अजगर, काबू करने में रेस्क्यू दल के छूटे पसीने(Video)
Saturday, Sep 12, 2020-04:05 PM (IST)
सिवनी(अब्दुल काबिज): सिवनी जिले की ओपन जिम से सटे कंपनी गार्डन में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों की नजर 10 फीट के अजगर पर पड़ी। इस अजगर को देखने के लिए गार्डन में भीड़ जुटने लगी और वहां मौजूद लोग मोबाइल पर वीडियो बनाने लगे।
दरअसल, मामला ओपन जिम के पास लगते कंपनी गार्डन का है जहां शुक्रवार की देर शाम एक 35 फीट का एक अजगर निकल आया। वहां मौजूद लोग इंडियन इंडियन रॉक पायथन कहकर चिल्लाने लगे। इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू दल को 10 फिट लंबे और 35 किलो वज़नी अज़गर को काबू करने में कई घंटों मेहनत करनी पड़ी।