MP में जातिगत जनगणना चुनावी मुद्दा बनेगी! सुरजेवाला का PM मोदी पर डायरेक्ट अटैक- अपना रुख स्पष्ट करें

Wednesday, Oct 04, 2023-05:35 PM (IST)

इंदौर: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जातिगत जनगणना मामला एक बड़ा मुद्दा बन सकती है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि जाति जनगणना मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी का "ओबीसी विरोधी डीएनए" उजागर हो गया है। उन्होंने यह भी मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाति जनगणना पर तुरंत अपना रुख स्पष्ट करें कि वे इसके पक्ष में हैं या नहीं।

सुरजेवाला ने कहा, "जाति जनगणना पर भाजपा का विरोध एक घोर अन्याय है, खासकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और गरीबों के साथ। इस विरोध के माध्यम से, भाजपा का ओबीसी विरोधी डीएनए भी उजागर हो गया है।" उन्होंने कहा, कांग्रेस का मानना ​​है कि जाति जनगणना एक समतापूर्ण समाज के निर्माण की आधारशिला है और हाशिए पर रहने वाले वर्गों को उनकी आबादी के अनुपात में संसाधनों और न्याय में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

PunjabKesari

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा जातिगत जनगणना को लेकर भ्रम फैला रही है, उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती है कि ओबीसी और पिछड़ों उनका अधिकार मिले। सुरजेवाला ने जातिगत जनगणना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तीखे प्रहार किए, उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी व भाजपा जातिगत जनगणना के घोर विरोधी है। ओबीसी के भी विरोधी है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना की रिपोर्ट सामने आने के बाद समूची भाजपा को सांप सूंघ गया है। उन्होंने कहा, “भाजपा नहीं चाहती है कि ओबीसी व पिछड़ों को उनका अधिकार मिले।

जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद कांग्रेस अपने उम्मीदवार घोषित करेंगी- सुरजेवाला 

आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में कांग्रेस के सत्तारूढ़ भाजपा से पीछे रहने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमने पहले ही कहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची पार्टी की जन आक्रोश यात्रा के समापन के बाद घोषित की जाएगी। सुरजेवाला ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति बेहतर है और कांग्रेस की सरकार बनना तय है, वही कमलनाथ के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 लड़ा जा रहा है। बता दें कि सुरजेवाला मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी हैं और जहां नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News