गृहमंत्री को हीरोइनों के कपड़ों की जानकारी होती है लेकिन बच्ची से दरिंदगी की जानकारी नहीं, उज्जैन रेप मामले में सुरजेवाला का नरोत्तम पर तंज

Thursday, Sep 28, 2023-08:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): उज्जैन रेप मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 12 साल की अबोध बालिका की चीत्कार जिस भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह सरकार को सुनाई नहीं देती, ऐसी सरकार को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए। साथ ही साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि उन्हें हीरोइनों के कपड़ों की पूरी जानकारी होती है लेकिन उज्जैन मामले में मीडिया में कहा कि पूरी जानकारी नहीं।

सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियां असुरक्षित है। उज्जैन महाकाल में 12 साल की बच्ची के साथ जिस तरह बलात्कार हुआ उस पर शिवराज सिंह चौहान चुप क्यों है? शिवराज सिंह चौहान चुप्पी क्यों साधे है? मुख्यमंत्री जो बात बात पर लगातार बोलते हैं, उन्हें बारह वर्ष की बालिका की चीत्कार सुनाई नहीं देती? महाकाल की निर्भया के साथ जो विभत्स हादसा हुआ है, जिस प्रकार से अनाचार और बलात्कार हुआ। कई घंटे बच्ची सड़कों पर घूमती रही, खून से लथपथ, अर्धनग्न चीत्कार करती रही पर शिवराज सिंह की आत्म नहीं पसीजी।

सुरजेवाला ने कहा कि बच्ची के साथ ऐसा कुकर्त्य करने वालों को तो 24 घंटे में बीच चौराहे पर सजा मिलनी चाहिए थी, परंतु उन्हें तो आज तक पता नहीं कि बच्ची के साथ किसने बलात्कार किया। इसका जवाब मुख्यमंत्री आपको देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री के कार्यकाल के अब 15 दिन बचे हैं, आपकी विदाई तय है।

वही सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के गृह मंत्री से पूछा गया कि उज्जैन में बच्ची के साथ इस तरह के घटना होने के बारे में पूछा गया तो वे कहते हैं, मुझे जानकारी नहीं है। एसपी से रिपोर्ट ले कर बताऊंगा। नरोत्तम मिश्रा जी को फिल्मों की हीरोइनों के कपड़ों और गानों की जानकारी होती है। लेकिन उन्हें 12 साल की अबोध बालिका की चीत्कार सुनाई नहीं देती। ऐसी भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News