19 साल के 2 युवाओं का जज्बा बेमिसाल, सनातम धर्म प्रचार के लिए UP से साइकिल पर निकले सूर्या और कन्हैया, डेढ़ साल होगी कड़ी परीक्षा
Wednesday, Dec 03, 2025-05:24 PM (IST)
बड़वानी (संदीप कुशवाह): यूपी के 2 युवा साइकिल से एक खास मिशन के लिए निकले हैं। दोनों युवा पूरी शिद्दत के साथ अपने लक्ष्य को पाने में जुटे हैं। दरअसल सनातन धर्म के प्रचार पर उत्तर प्रदेश के दो युवा 4 धाम 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पर निकल पड़े हैं। अब तक दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर लिए हैं और तीसरे ज्योतिर्लिंग के लिए रवाना हो रहे हैं
सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए जरुरी है यात्रा-सूर्या

यात्रा के दौरान युवा साइकिल पर है। अपनी यात्रा के दौरान ये रास्ते मे लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं। दोनो का कहना है कि सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए ये जरुरी है, सके साथ ही वो देश दुनिया की शांति के लिए भी वो ये यात्रा कर रहे हैं..
बुधवार को दोनों युवा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करते हुए जिले के सेंधवा पहुंचे। उत्तर प्रदेश के गांव पेडरा के रहने वाले सूर्या प्रकाश और कन्हैया निषाद दोनों 19 साल के है। सूर्या ने बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी.. अब तक 2 हजार किमी का सफर तय करते हुए उज्जैन महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए दर्शन कर लिए हैं..अब महाराष्ट्र के नाशिक में स्थित त्रयंबकेश्वर महादेव ओर घृष्णेश्वर महादेव के दर्शन के लिए जा रहे..
14 हजार किलोमीटर से ज्यादा है यात्रा
दोनों युवाओं का कहना है कि उनकी चार धाम 12 ज्योतिर्लिंग की यह पूरी यात्रा लगभग 14 हजार किलोमीटर से ज्यादा है। यात्रा को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने यात्रा में आने वाली परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा कि कई जगह पर लोग मजाक भी उड़ाते हैं, कई जगह अच्छे लोग भी मिलते हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य जानकर उनकी हिम्मत बढ़ाते हैं और रात में रुकने के लिए भोजन के लिए व्यवस्था करते हैं यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है। लिहाजा धनोरा गांव में मुकेश सूर्यवंशी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने दोनो का स्वागत किया और सम्मान करके गंतव्य के लिए रवाना किया

