स्वामी रामभद्राचार्य बोले- मैं भाजपा का नहीं सनातन धर्म का समर्थन करता हूं, जिसे सनातन से प्रेम नहीं वह मुझे प्रिय नहीं

Thursday, Sep 14, 2023-06:26 PM (IST)

सिवनी: तमिलनाडू के सीएम के बेटे व मंत्री उदय निधि स्टालीन ने सनातन धर्म पर बयान देकर देशभर की राजनीति को एक नई हवा दे दी है। राजनेताओं के साथ साथ हिंदू धर्मगुरु भी उनके बयान के विरोध में उतर आए हैं। सिवनी में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज ने भी इसे पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी का समर्थन नहीं बल्कि सनातन धर्म का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि मुझे विधायक या सांसद नहीं बनना, हम जीवन भर के लिए मेंबर ऑफ परमात्मा हैं। जिसे सनातन से प्रेम नहीं वो मुझे प्रिय नहीं।

सिवनी के पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में 9 से 17 सितंबर तक जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म पर आए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘मैं बीजेपी का समर्थन नहीं करता’ ‘मैं सनातन धर्म का समर्थन करता हूं।’ उन्होंने कहा कि ‘जो सनातन धर्म से प्रेम करें व मुझे प्रिय है’, ‘जो सनातन धर्म से प्रेम नहीं करेगा वह मुझे प्रिय कभी हो नहीं सकता। साथ ही कहा कि मुझे कोई विधायक और सांसद नहीं बनना हैं। लोग तो पांच साल के लिए सांसद होते है, हमने जब से घर द्वार छोड़ा तबसे भगवान के MP है। हम जीवन भर के लिए मेम्बर ऑफ परमात्मा है। सांसद का चुनाव जनता करती है, हमारा चुनाव जनार्दन करते हैं।

बता दें कि कल बुधवार को कथावाचक रामभद्राचार्य ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को सनातन और अधर्म के बीच लड़ाई करार दिया था। उन्होंने कांग्रेस को सनातन विरोधी करार दिया था और कहा था कि चुनाव में बीजेपी (शिवराज सिंह चौहान) और कांग्रेस (कमलनाथ) नहीं लड़ रहे हैं। यहां सनातन धर्म और सनातन विरोधी लड़ रहे हैं और आने वाला विधानसभा चुनाव निर्णायक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News