कृषि मंत्री का कमलनाथ पर पलटवार, कहा- झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आई भाजपा, जो कहा करके दिखाया

8/21/2020 2:46:37 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार करते हुए कहा है कि पंद्रह महीने तक कोई काम नहीं करने वाले कमलनाथ किस मुंह से भाजपा के पंद्रह साल का हिसाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पचास साल के कार्यकाल पर भाजपा के पंद्रह साल कई गुना भारी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में नहीं आई भाजपा ने जनता से जो वादे किए वे पूरे करके भी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की उपल्बधियां गिनाते हुए कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा।

PunjabKesari

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उपचुनाव तक रोज घोषणाएं होंगी, लेकिन इससे पहले भाजपा को अपने पंद्रह साल का हिसाब देना होगा। कमलनाथ के इस बयान पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पंद्रह महीने में आपने सिर्फ धोखा दिया, किसानों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़ी बड़ी घोषणाएं की लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया इसलिए आम जनता तो दूर अपने ही सांसद, विधायकों और मंत्रियों का विश्वास खो दिया, कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने अगर काम किया होता तो इस तरह सरकार से सड़क पर आने की नौबत नहीं आती। कमलनाथ को भाजपा से सवाल करने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चरितार्थ कर रही है इसलिए सभी 27 सीटों के उपचुनाव में भाजपा की जीत होगी, प्रदेश के किसान, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग अब कांग्रेस के धोखे में आने से रहे।

PunjabKesari
जो कहा वो करके दिखाया
वही कृषि मंत्री ने भाजपा की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2003 में भाजपा सरकार बनी तब प्रदेश में केवल 2990 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, पूरा राज्य बिजली के संकट से जूझ रहा था आज प्रदेश में 18 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है, प्रदेश में निर्बाध बिजली की सप्लाई हो रही है। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में भाजपा के आने से पहले पिछड़ा हुआ था, प्रदेश में केवल 7.50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध थी जिसे बढ़ाकर 42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कर लिया गया है, इससे पहले जहां कृषि उत्पादन में हम माइनस में थे वहीं अब 26 प्रतिशत ग्रोथ के साथ प्रदेश को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बना लिया गया है। सड़कों के मामले में आज गांव गांव तक सड़क का जाल बिछा है।

PunjabKesari
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत छोटे से छोटे गांव तक सड़क बनाई जा चकी है। कमल पटेल ने कहा कि पिछले वर्ष कमलनाथ के कार्यकाल में प्रदेश में 68 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था, इस साल भाजपा सरकार के कार्यकाल में 129 लाख मेट्रिक टन गेहूं की खरीद कर मध्यप्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़कर अव्वल स्थान पाया है, किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश ने लगातार छह बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। कांग्रेस और कमलनाथ भाजपा सरकार के काम से अपनी तुलना नहीं कर सकते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News