जिस इलाके में भगवा रैली पर पथराव हुआ उस पूरे मोहल्ले को उजाड़ा, कई मकान नेस्तनाबूत

1/2/2021 6:17:40 PM

इंदौर(गौरव कंछल): इंदौर जिले के गौतमपुरा के ग्राम चांदन खेड़ी में मंगलवार को हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने जहां 30 पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया, वहीं प्रशासन ने भी शिकंजा कसते गांव से अतिक्रमण हटाया। प्रशासनिक अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव चांदन खेड़ी में मुख्य मार्ग को बनने में रुकावट पैदा कर रहे मकानों को हटाया दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

PunjabKesari

प्रशासनिक अम्ला पूरी तैयारी के साथ ग्राम चांदन खेड़ी पहुंचे। गांव से एक किलोमीटर पहले ही पुलिस बल तैनात था जो पूछताछ के बाद सिर्फ ग्राम चान्दन खेड़ी या अगले गांव के लोगों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। वही मीडिया तक की भी एंट्री गांव में नहीं होने दी गई।

PunjabKesari

तीन से चार जेसीपी द्वारा ग्राम चांदन खेड़ी से कनवास मार्ग में अवरुद्ध मकानों को तोड़ने का कार्य ताबड़ तोड़ तरीके से किया गया। वही रोड़ निर्माण के लिए मोरम व अन्य सामग्री भी डाली गई। पुलिस द्वारा 6 उपद्रवियों को जेल पहुंचाया गया व कुछ पर रासूका व जिला बदल की कार्रवाई की भी पूरी तैयारी की गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News