एक विवाह ऐसा भी ! वर-वधु ने अग्नि को साक्षी मानकर लिया आठवां वचन, जानकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी

Monday, Feb 17, 2025-02:54 PM (IST)

देवास (एहतेशाम कुरेशी) : वैसे तो भारतीय शादी में 7 फरों के साथ 7 वचन लिए जाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के देवास में हुए एक विवाह समारोह में 7 वचनों के साथ आठवां अनूठा वचन लिया गया। जिसमें प्रथम संतान कन्या होने पर पुत्र जन्म की तरह खुशियां और जश्न मनाने का वचन लिया गया। सोशल मीडिया में इस विवाह में लिए गए आठवें वचन की खूब चर्चा हो रही है।जी हां देवास में एक अनूठा विवाह ऐसा हुआ जिसमें शादी में आठवां वचन लिया गया। आठवां वचन यह लिया गया कि अगर हमारे यहां पहली संतान के रूप में कन्या जन्म लेगी तो हम उसी तरह जश्न मनाएंगे जिस तरह से पुत्र होने पर मनाया जाता है।

PunjabKesari

पिछले दिनों 7 फरवरी को डॉक्टर आकाश सिंह सोलंकी और देवास की रहने वाली अक्षिता सिंह सिकरवार विवाह के बंधन में बंधे जिनका विवाह देवास के एक निजी रिसोर्ट में संपन्न हुआ। विवाह करने वाले पंडित जी ने सात वचन फेरों के दौरान वर वधु से दिलवाएं। लेकिन इन शिक्षित और युवा वर वधू ने परिवार के परिजनों की सहमति और पंडित जी से बातचीत के बाद एक संकल्प लिया और एक आठवां वचन भी लिया, जिसमें यह आठवां वचन लिया गया कि अगर पहली संतान इन्हें कन्या ( पुत्री) के रूप में प्राप्त होती है, तो यह उसी तरह से खुशियां और जश्न मनाएंगे जिस तरह से पुत्र के जन्म होने पर मनाया जाता है।

PunjabKesari

इसके पीछे जब वर वधु यानी कि अक्षिता सिंह सिकरवार और डॉक्टर आकाश सिंह सोलंकी से बात की गई तो दोनों दंपत्ति ने यह बात कही कि समाज में यह एक कुरीति है कि बेटी के जन्म होने पर खुशियां नहीं मनाई जाती। वही यह अब एक सामाजिक बुराई के रूप में भी परिलक्षित हो रही है। इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रहे हैं, इस अभियान को लेकर एक छोटी सी आहुति के रूप में हमने इस पहल की शुरुआत की है और विवाह समारोह के दौरान आठवां वचन लिया है कि बेटी होने पर भी जश्न और खुशियां मनाएंगे।

PunjabKesari

डॉक्टर आकश सिंह चौहान ने कहा कि वे मेडिकल फील्ड से है और उन्होंने जार्जिया से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने बेटे और बेटी के जन्म का फर्क काफी करीब से देखा है। वहीं वधू अक्षिता सिंह के अनुसार भी बेटे बेटी में अंतर की यह सामाजिक कुरीति काफी समय से चल रही है, जो दूर होना चाहिए।

PunjabKesari

दोनों परिवार भी इस बात को लेकर काफी खुश दिखाई दिए, वहीं वर पक्ष के पिता का भी साफ तौर पर कहना है कि जिस तरह से समाज में कुरीति फैल रही है और बेटे बेटियों में अंतर बढ़ता जा रहा है, उसी को ध्यान में रखते हुए हमारे परिवारों ने यह आठवें वचन का निर्णय लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News