नदी के तेज बहाव में बही कार, रेस्क्यू कर बचाई 4 लोगों की जान

8/9/2020 2:41:30 PM

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्यप्रदेश में तेज बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में लोग लापरवाही बरतते हुए उफनते नाले पार करने से बाज नहीं आ रहे है। जिससे कई बार वे मुश्किल में भी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा छिंदवाड़ा की चांद तहसील में देखने को मिला, जहां एक कार नदी के तेज बहाव में फंस गई। जिसके बाद कार चालक सहित चार लोगों की जान आफत में आ गई। गनिमत यह रही कि लोगों ने रस्सियों की मदद से कार को बाहर निकाल लिया।

PunjabKesari

दरअसल चांद से पेंच नेशनल पार्क जाने वाले मार्ग पर चंदनगांव की नदी पर पहले रपटा बना था, लेकिन बार-बार बाढ़ आने से पानी रपटा के ऊपर से बहने लगता था।जिसके बाद प्रशासन ने बगल में ही बड़ा पुल बनाया था लेकिन जब कभी तेज बारिश होती है तो रोड पर पानी का बहाव तेज हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News