2 लाख रुपए महीना लेती है...कांग्रेस नेता ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप, ASP से की हटाने की मांग

Monday, Oct 27, 2025-04:59 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा जिले को नशे का गढ़ कहा जाने लगा है, यहां पर यूपी से नशे की खेप लाकर खपाई जाती है। यहां पर कोरेक्स की बिक्री काफी बढ़ी है, और जगह जगह इसकी बिक्री भी होती है। सोमवार को कांग्रेस नेता अमृतलाल मिश्रा ने अवैध शराब और कोरेक्स की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय की मिली भगत से बिछिया क्षेत्र में अवैध शराब की पैकारी की जा रही है। उन्होंने एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंप कर बिछिया थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है।

PunjabKesari

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश में मादक पदार्थों की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। यूपी से लगा होने के चलते रीवा जिले में भी नशीली कफ सिरप कोरेक्स का कारोबार काफी फल फूल रहा है। कबाड़ी मोहल्ला सहित कई इलाकों में इसका व्यापार काफी तेजी से चल रहा है। हालांकि रीवा जिले में पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर इस कारोबार पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है।

रीवा पुलिस ने रविवार को चार लाख कीमत की नशीली सिरप के साथ ही तीन आरोपियों को पकड़ा था। इसके पहले पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विंध्य के सबसे बड़े कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची को गिरफ्तार कर जहां जेल भेजा था। वहीं उसकी संपत्ति को भी फ्रीज किया था। साथ ही पुलिस ने नशे को रोकने नशे पर प्रहार ऑपरेशन टू भी शुरु किया है।

PunjabKesari

सोमवार को कांग्रेस नेता अमृतलाल मिश्रा ने अवैध शराब और कोरेक्स की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एडिशनल एसपी आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रीवा में नशे का कारोबार काफी फल फूल रहा है। यहां पर जगह जगह नशीली कफ सिरप कोरेक्स की बिक्री तेजी से हो रही है। वहीं बिछिया थाना क्षेत्र के कई इलाकों में खुलेआम अवैध शराब की बिक्री बिछिया थाना प्रभारी और आबकारी अधिकारियों के संरक्षण में पैकारी के नाम पर चल रही है। इसकी समय समय पर शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News