ये video आपका दिल छू लेगी...नन्हे से कोरोना मरीज ने सभी मरीजों को झूमने पर मजबूर कर दिया

12/16/2020 7:11:19 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): साल 2020 में कोरोना वायरस एक ऐसा नाम है जिससे हर एक इंसान डरता है। खासकर वो लोग जो इससे खुद या जिनके अपने इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में कोविड वार्ड में 2 साल के कोरोना वॉरियर ने ढोल की धुन पर ऐसा भांगड़ा डाला मानों कह रहा हो ये कोरोना क्या होता है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, भोपाल के होशंगाबाद रोड पर स्थित नोबल अस्पताल के कोविड वार्ड में ढोल की धुन बजी तो वहां भर्ती 2 साल के मिहिर के पैर खुद ही थिरकने लगे। उसको नाचते देख कोविड वार्ड में भर्ती 38 मरीज और अस्पताल का स्टाफ भी खुद को रोक नहीं सका। मिहिर के साथ सब नाचने लगे। कुछ पल के लिए सभी कोरोना का डर भूल गए।



बताया जा रहा है कि मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन ने मरीजो की टेंशन घटाने के लिए भांगड़ा म्यूजिक का आयोजन किया था। म्यूजिक बजते ही मिहिर को डांस करते देख सभी मरीज थोड़ी दर के लिए कोरोना संक्रमण का डर भूल गए। बता दे कि मिहिर के परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जिसमें उसकी मां भी शामिल है। मां भी इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

 

meena

This news is meena