महिला जज को बर्थडे विश करके बुरे फंसे ठरकी वकील, कोर्ट ने दिए दिमाग की जांच करवाने के आदेश

3/31/2021 3:26:47 PM

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक महिला जज को आपत्तिजनक तरीके से बर्थडे विश करना भारी पड़ गया। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ ने आरोपी वकील की जमानत याचिका खारिज कर दी। साथ ही वकील को मनोरोग चिकित्सक से दिमाग की जांच करवाकर जल्द से जल्द रिपोर्ट लाने के आदेश दिए हैं।

दरअसल, रतलाम के वकील विजय सिंह ने महिला जज को उनके बर्थडे पर बेहद आपत्तिजनक तरीके से विश करने का आरोप है। इतना ही नहीं वकील ने महिला जज की फेसबुक से उनकी प्रोफाइल पिक का स्क्रीन शॉट लेकर आधी रात को भेजा और उनसे अश्लील बातें भी की। जिसके बाद महिला जज की शिकायत पर स्टेशन रोड स्थित रतलाम पुलिस ने वकील के खिलाफ कई धाराएं दर्ज की थी। जांच के बाद आरोप सिद्द होने पर 9 फरवरी को पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया था।

वहीं वकील विजय सिंह ने इंदौर खंडपीठ में जमानत याचिका दायर की थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान जमानत याचिक खारिज कर दी। साथ ही वकील को किसी मनोचिकित्सक से अपनी दिमागी जांच करवाकर रिपोर्ट लाने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी। वहीं मध्य प्रदेश न्यायाधीश संघ ने भी जमानत का विरोध किया है। 

meena

This news is Content Writer meena