सीधी हादसे के 5 वें दिन मिला युवक का शव, कुछ ही दिन बाद बजनी थी शहनाइयां

Saturday, Feb 20, 2021-06:56 PM (IST)

सीधी: मध्य प्रदेश में बीते मंगलवार को हुए सीधी बस हादसे में जान गवाने वाले 54वें शख्स का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया। घटना के 5 दिन बाद मिले युवक की शादी कुछ महिनों बाद होने वाली थी और वह 4 भाइयों में सबसे छोटा था। बता दें कि हादसे में अब तक 53 लोगों के शव बरामद किए जा चुके थे। एक अन्य लापता युवक की तलाश जारी थी। शनिवार सुबह ही लापता लाशों को ढूंढने के लिये 35 किलोमीटर तक सर्चिंग अभियान चलाया गया था।

PunjabKesari

हादसे में लापता शवों की तलाश के लिए शनिवार सुबह ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम ने बाणगंगा नहर का पानी रोक दिया जिसके बाद लापता यात्रियों के शवों की तलाश की गई और टीम को आखिरकार एक अंतिम शव मिल गया।

PunjabKesari

हादसे के 5 दिन बीत जाने के बाद अंतिम लापता यात्री अरविंद विश्वकर्मा का शव रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलिकी गांव से बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि अरविंद घटना के दिन अपनी बुआ की बेटी यशोदा को एएनएम की परीक्षा दिलाने सतना ले जा रहा था। बहन यशोदा का शव तो घटना के दिन ही मिल गया था लेकिन अरविंद का शव लापता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News