कर्ज में डूबे किसान ने खेत में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे अंग बेचकर कर्ज चुका देना

Thursday, Dec 31, 2020-07:46 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): एक तरफ सरकार किसानों के हितों की बात करती है। किसानकर्ज माफी को लेकर सीएम शिवराज बड़े-बड़े दावे करते नजर आते हैं लेकिन जमीनी हकीकत देखी जाए तो आए दिन कर्ज से दवे किसान मौत को गले लगा रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले के मातगुवां थाना इलाके के मातगुवां गांव का है जहां किसान ने खेत में ही पेड़ से फांसी लगा ली। किसान ने सुसाइडनोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उसके अंग दान करके कर्जा लौटा दे।

PunjabKesari

किसान मुनेंद्र राजपूत के परिजनों ने बताया मुनेंद्र राजपूत की फसल खराब हो गई थी जिस कारण से वह बिजली का बिल नहीं जमा कर पाया तो बिजली विभाग छतरपुर के अधिकारियों ने नोटिस जारी कर बकाया 87 हजार जमा करने को कहा, लेकिन किसान ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली बिल चुकाने के लिए समय मांगा।

PunjabKesari

बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसान की एक न सुनी और गांव में पहुंचकर किसान से अपशब्द कहे और गांव में किसान की मोटर, चक्की और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और उस समान को लेकर छतरपुर आ गए जिससे परेशान होकर किसान ने खेत पर जाकर फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। साथ ही एक सुसाइड नोट भी लिखा था जिसमें लिखा है कि मेरे एक एक अंग अंग बेचकर बिजली का बिल चुका देना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News