रेलवे ट्रैक पर टॉयलेट करने उतरा बुजुर्ग, सुपर फास्ट ट्रेन ने देखिए कैसे उड़ाए चिथड़े

10/29/2021 12:44:55 PM

डबरा(भरत रावत):  रेलवे स्टेशनों पर बहुत से ऐसे हादसे होते हैं जो अन्य लोगों के लिए सबक बन जाते हैं। लेकिन बहुत से लोग भी ऐसे हैं जो इन हादसो से सबक नहीं सीखते और वहीं गलती दोहराते हैं। अकसर लोग रेल पटरी पर देर सवेर टॉयलेट बगैरह के लिए उतर जाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं और जान से हाथ धो बैठते हैं।


एक ऐसा ही हादसा मध्य प्रदेश के डबरा के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग पटरी पर टॉयलेट के लिए उतरा। जैसे ही वह बुजुर्ग वापस लौटा लेकिन प्लेटफार्म पर चढ़ नहीं पाया और सामने से आ रही सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्लेटफार्म पर चढ़ने का भारी प्रयास किया लेकिन ट्रेन काफी स्पीड में थी जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके परखच्चे उड़ गए। इस मामले का पूरा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें इस बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।

meena

This news is Content Writer meena