Reels बनाने का ऐसा जुनून नहीं देखा होगा! अस्पताल में भर्ती युवती ने जमकर किया डांस, कई रील्स किये शूट...
Thursday, Sep 08, 2022-01:45 PM (IST)
छतरपुर(राजेश चौरसिया): सोशल मीडिया में रील्स बनाने का नशा लोगों के सिर पर किस हद तक चढ़ा हुआ है कि लोग यह तक नहीं देखते कि हम कहां और किस जगह रील्स शूट कर रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिला अस्पताल का है। जहां नवविवाहित महिला का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जिसकी खासी चर्चा हो रही है। हाथों में निडिल लगी होने के बाबजूद वह बीमार रहते हुए भी फिल्मी गानों पर डांस कर रही है।
अस्पताल में इलाज के भर्ती हुई, लेकिन बनाने लगी रील! एक के बाद एक कई वीडियो शूट किए..अस्पताल में इलाज के भर्ती हुई, लेकिन बनाने लगी रील! एक के बाद एक कई वीडियो शूट किए...हाथ में लगी थी इंजेक्शन की निडिल #reel #women #punjabkesari #viral #song #chhatarpur
Posted by Punjab Kesari - Madhya Pradesh/Chhattisgarh on Thursday, September 8, 2022
वायरल वीडियो में एक युवती फिल्मी गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रही है उसने अपना यह वीडियो जिला अस्पताल की बिल्डिंग में शूट किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि, महिला के हाथ में इंजेक्शन की निडिल लगी हुई है।
वह जिला अस्पताल में भर्ती है। यह युवती 4 सितंबर को उसे बीमारी से कुछ राहत मिली तो उसने आनंद के पलों को शेयर करने के लिए अस्पताल के अंदर ही फिल्मी गानों पर वीडियो शूट किये और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिये।