युवती ने Instagram पर दोस्ती कर मिलने बुलाया, फिर कर लिया युवक का किडनैप, मांगे 50 लाख

Saturday, Sep 13, 2025-04:49 PM (IST)

जबलपुर: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के लिए जानलेवा साबित हुई। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के प्रॉपर्टी ब्रोकर राहुल राठौर ने बताया कि 11 सितंबर को इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती ने उसे मिलने बुलाया, लेकिन यह मुलाकात खतरनाक मोड़ ले गई।

राठौर ने बताया कि जैसे ही वह कानीपुरा ब्रिज पर कार में बैठा, युवती के साथी वहां पहुंचे और उसे धमकी दी कि ‘हमसे बात कर लो, वरना बलात्कार का झूठा केस बना देंगे।’ आरोपियों ने चाकू दिखाकर 50 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की और तुरंत कम से कम 25 लाख रुपए देने को कहा।

अगवा और पीटा गया ब्रोकर
आरोपियों ने राहुल को उसकी ही कार से अगवा किया और रास्ते भर बेरहमी से पीटा। उनका मोबाइल छीन लिया गया और बार-बार धमकी दी गई। आरोपियों ने उसके अकाउंट से डीजल और खाने-पीने का सामान भी मंगवाया। पीड़ित को रातभर खेत में बंधक बनाकर रखा गया और लगातार पैसे का इंतजाम करने के लिए दबाव बनाया गया।

पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और बाकी विवरणों की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News