उज्जैन महाकाल मंदिर में दीपावली पर्व का भव्य आगाज़, मंदिर परिसर में रोशनी की जगमगाहट
Friday, Oct 17, 2025-08:40 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह ठाकुर): देशभर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं और इसी कड़ी में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में दीपावली पर्व का शुभारंभ कर दिया गया। संध्या आरती के दौरान मंदिर परिसर में दीपों, फुलझड़ियों और आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ दिवाली का उत्सव भव्य रूप में मनाया गया।
तीन दिन पहले से ही महाकाल मंदिर में दिवाली की रौनक देखने को मिल रही है। रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया मंदिर परिसर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है।
श्रद्धालुओं ने महाकाल की दिव्य आरती में हिस्सा लिया और रोशनी की जगमगाहट ने पूरे माहौल को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर दूर-दराज से भी लोग महाकाल मंदिर पहुंचकर इस भव्य दृश्य का आनंद ले रहे हैं। महाकाल मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस वर्ष दीपावली के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना कर सकें।