हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी और उजड़ गया सुहाग...सुहागरात के लिए गिफ्ट लेने निकले दूल्हे की आई मौत की खबर
Tuesday, Apr 22, 2025-05:10 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : वो लाल जोड़े में सुहाग की सेज पर इंतजार कर रही थी, लेकिन तभी उसके दूल्हे की मौत की खबर आती है...जिन आंखों ने नए जीवनसाथी के साथ सपने देखे थे, वो पल में चकनाचूर हो गए। दिल को झकझोर कर रख देने वाली ये घटना मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आई है, जहां शादी के बाद दहेज में मिली बाइक से अपनी पत्नी के लिए उपहार लेने गए दूल्हे दीपेंद्र साकेत की सड़क हादसे में मौत हो गई। अचानक हुए हादसे में शादी वाले घर में मातम पसर गया है। यह हृदय विदारक घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सराई सांधा के पास की है।
जानकारी के मुताबिक, ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरीया निवासी 20 वर्षीय दीपेंद्र साकेत 20 अप्रैल को सीधी जिला के मगरोहर गांव में बारात गईं थी। विवाह के बाद कल 21 अप्रैल की दोपहर एक बजे विदाई के बाद बारात घर लौटी, दूल्हे को शादी में एक मोटर साइकिल भी उपहार में मिली थी, जिसमें सवार होकर वह अपनी पत्नी के लिए सुहागरात का तोहफा लेने गांव से ब्यौहारी गया था। वहां से तोहफा लेकर लौटते समय घर से करीब दो किलोमीटर पहले ग्राम सराई सांधा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी बाइक टकरा गईं।
टक्कर इतनी तेज थी कि इस हादसे में बाइक में सवार दूल्हा समेत सामने वाली बाइक के चालक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे ही दूल्हा दीपेंद्र की मौत की खबर गांव और ससुराल पहुंची शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची ब्यौहारी पुलिस ने कार्रवाई करते घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।