आधार कार्ड बनवाने के लिए घिसटते हुए जा रहा था दिव्यांग बुजुर्ग, SDM ने मशीनें मंगवाकर सड़क पर ही बनवाया

2/3/2022 1:58:56 PM

टीकमगढ़(राजेश मिश्रा): अधिकारियों की लापरवाही और क्रूरता के किस्से तो अकसर देखने और सुनने को मिलते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक अधिकारी एसडीएम सौरभ मिश्रा ऐसे भी हैं जिनके मानवता व संवेदनशीलता की उदाहरण अक्सर देखने को मिलते हैं। वे कभी रात 12 बजे शहर भ्रमण पर निकलकर ठंड में ठिठुरते लोगों को कंबल बांटते हैं तो कभी आधी रात को अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेते हैं। लेकिन आज एक अलग ही किस्सा सामने आया जब एसडीएम सौरभ मिश्रा को मालूम चला कि एक बुजुर्ग दिव्यांग अपना आधारकार्ड बनवाने के लिए घिसटते हुए नगरपालिका जा रहा है।



जिसका वीडियो बनाकर पत्रकार तुषित सिरोठिया ने एसडीएम को भेज। जैसे ही यह वीडियो एसडीएम ने देखा। वैसे ही एसडीएम सौरभ मिश्रा स्वयं नगर पालिका पहुंचे और मशीनें बाहर बुलबाकर सड़क पर बैठकर दिव्यांग वुजुर्ग का आधारकार्ड बनवाया।

दरअसल दिव्यांग लखन विश्वकर्मा अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी दिन से परेशान हो रहे थे। वह तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर सड़क पर घिसटते -घिसटते नगरपालिका पहुंचते थे लेकिन फिंगरप्रिंट न आने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा था। एसडीएम मिश्रा ने सीधे मौके पर पहुंचकर दिव्यांग बुजुर्ग से उसकी परेशानी पूछी।



एसडीएम मिश्रा ने फिंगरप्रिंट लाने के लिए स्वयं ही अपने हाथ से बुजुर्ग के हाथों को सैनेटाइजर से साफ किया। ताकि उसके फिंगर आ सके। इसके बाद एसडीएम ने जमीन पर बैठकर आधार कार्ड की प्रक्रिया पूर्ण कराई। साथ ही बुजुर्ग दिव्यांग लखन विश्वकर्मा को शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने के भी निर्देश दिए।

meena

This news is Content Writer meena