मातम में डूबे परिवार पर सांपों का कहर, घर में एक साथ निकले कई सांप, रखवाली में तैनात पुरुष
Monday, Jul 19, 2021-04:59 PM (IST)

सतना: सतना जिले के दहिया गांव में एक परिवार पर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, परिवार में महज दो दिन पहले ही जवान बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। वहीं रसोई घर से एक साथ 18 जहरीले सांप निकल आए। एक के बाद एक कई सांप देख घर के लोग सहम गए। आलम यह था कि एक सांप को संभालते तो दूसरा निकल आ रहा था। क्योंकि आस पास के लोग और कई रिश्तेदार भी घर में आए हुए थे तो ऐसे में घर परिवार में हड़कंप की स्थिति बन गई।
सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिगरा के दहिया गांव में 23 वर्षीय बेटे की एक्सीडेंट में मौत हो गई। परिवार बेटे के गम में डूबा हुआ था। सांत्वना देने के लिए आस पड़ोस और रिश्तेदार इक्ट्ठे हुए थे। तभी रसोई घर की दीवार में से एक सांप निकला तो घर वालों ने उसे मार दिया। इसके बाद एक-एक करके 18 सांप निकले। इतनी संख्या में घर में सांप को देखकर लोग सहम गए। परिवार के लोगों ने लाठियों से सांप को मार दिया है। उनके दिल में सांपों की दहशत ऐसी बैठी है कि परिवार के पुरुष रसोईघर में लाठियां लेकर बैठे हुए है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो सांप निकले थे, उनके ऊपर त्रिशुल के निशान बने हुए थे। इसके बाद गांव में तरह-तरह की और भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। परिजनों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में सांप निकलना अच्छी बात नहीं क्योंकि परिवार में कई लोग हैं और बच्चे भी हैं। ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती है। एक साथ इतने सांप देखने के बाद परिवार वालों की नींद उड़ी हुई है।