कुल्हाड़ी मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर, पुलिस भी रह गई हैरान
Friday, Jan 03, 2025-05:50 PM (IST)
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बालोद जिले के कंवर थाना चौकी क्षेत्र के गांव सांगली में पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी और सरेंडर कर दिया। आरोपी की बातें सुनकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई।
जानकारी के मुताबिक, कंवर थाना चौकी क्षेत्र के ग्राम सांगली निवासी केवल चंद्र साहू ने अपनी पत्नी को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान पति ने पत्नी को कमरे में बंद कर दिया और कुल्हाड़ी लेकर बेरहमी से सिर पर वार किया। महिला को घायल अवस्था में धमतरी के जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं आरोपी पति केवल चंद्र साहू ने इस घटना को अंजाम देने के बाद थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए खुद को सरेंडर कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।