गर्भवती को मीठा खाना खाने के लिए मजबूर करते थे सुसराल वाले! मना करने पर करते थे मारपीट, FIR

2/21/2022 7:16:45 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की एक महिला ने अहमदाबाद में रहने वाले अपने पति, सास, ससुर और बुआ सास पर प्रताड़ना और मारपीट का प्रकरण दर्ज करवाई है। महिला की 2021 में शादी हुई थी। गर्भवती होने के बाद ससुराल के लोग उस पर गुजराती खाना खाने के लिए दबाव बना रहे थे। मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

दरअसल इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली भावना त्रिवेदी की शादी अहमदाबाद की अपूर्वा सोसायटी निवासी ज्वलंत त्रिवेदी से 22 जुलाई 2021 को हुई थी। वह गर्भवती हुई तो पति सहित सास, ससुर और बुआ सास उसे मीठा खाना देते। वह इसे खाने से इंकार करती को मारपीट की जाती। यह सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। परेशान होकर वह दो माह पहले पिता के घर इंदौर आ गई। इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग मोबाइल पर उसे धमका रहे थे। पीड़िता के मुताबिक उसके पति अहमदाबद की एक दवा कंपनी में अंकाटेंट हैं। ससुर भी नौकरी करते हैं। बुआ सास एलआईसी ऑफिस में काम करती है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

meena

This news is Content Writer meena