रेल मंत्री करेंगे RPF जवान को सम्मानित, चलती ट्रेन में बच्ची को दौड़कर पकड़ाई थी दूध की बोतल(Video)

Thursday, Jun 04, 2020-04:40 PM (IST)

भोपाल: लॉकडाउन के बीच पुलिस की कई ऐसी तस्वीरें देखी गईं, जिसमें वह ज्यादती कर रही है, या किसी तस्वीर में ये भी देखा गया कि पुलिस पर हमले हो रहे हैं। लेकिन भोपाल रेलवे स्टेशन से जो तस्वीर अब सामने आ रही है। वह आपका दिल जीत लेगी। 
 


दरअसल भोपाल रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी में एक वाकया कैद हुआ। जिसमें एक RPF के जवान ने कर्नाटक से भोपाल जा रही ट्रेन में अपनी जान पर खेलकर मासूम को दूध का पैकेट उपलब्ध करवाया। RPF जवान के इस कदम की जमकर सराहना हो रही है। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने RPF जवान के इस हौसले की जमकर तारीफ की है।

PunjabKesari


आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कर्नाटक के बेलगांव से गोरखपुर के लिए एक श्रमिक ट्रेन जा रही थी। ट्रेन में साफिया नाम कि महिला अपनी तीन माह की बच्ची के लिए दूध का पैकेट लेना भूल गई। जिसके बाद जिस रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन रुकती, तो साफिया दूध लेने की कोशिश करती। लेकिन उसे कहीं भी सफलता नहीं मिली। बच्ची को बहुत भूख लगी थी। बच्ची की मां उसे दो दिन से पानी में बिस्किट मिलाकर खिलाती रही। इस बीच ट्रेन जब भोपाल पहुंची। तो साफिया ने यहां भी दूध खरीदने की कोशिश की, लेकिन वह फिर असफल रही। इस दौरान RPF के एक जवान की नजर साफिया पर पड़ी, तो उसने तुरंत ही उसके लिए दूध की व्यवस्था की। लेकिन जैसे ही जवान दूध लेने गया, तो ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी। इस बीच उस जवान ने ट्रेन के साथ दौड़ लगा दी। उसके एक हाथ में रायफल तो दूसरे हाथ में दूध का पैकेट था। इस भागदौड़ में किसी तरह जवान ने इस बच्ची तक दूध पहुंचा दिया।

PunjabKesari

महिला ने मैसेज कर दिया धन्यवाद...
महिला कर्नाटक से गोरखपुर जा रही थी। इस बीच जब वह अपने घर पहुंची तो सबसे पहले उसने RPF के जवान को मैसेज करके धन्यवाद दिया, और वीडियो संदेश देकर कहा कि यही हमारे रियल हीरो हैं। वीडियो वायरल होने के बाद RPF के जवान की चौतरफा सराहना हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News