एलायंस एयर की फ्लाइट से उतरे यात्रियों का सामान दिल्ली में छूटा, जमकर मचा हंगामा

5/29/2024 3:58:36 PM

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट में मंगलवार को अलाएंस एयर की फ्लाइट से उतरने के बाद यह खुलासा हुआ कि सभी यात्रियों का सामान दिल्ली में ही छूट गया है। इतना सुनते ही यात्री भड़क गए और जमकर हंगामा मचाने लगे। इससे पहले दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे यात्री अपने-अपने सामान के लिए इंतजार करते रहे। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका लगेज दिल्ली में ही छूट गया है। इतना सुनते ही यात्री भड़क गए और जमकर हंगामा किया।

इस दौरान अलायंस एयर कंपनी की ओर से कहा गया कि सुरक्षागत कारणों से उनका लगेज नहीं चढ़ाया गया था। भीषण गर्मी में फ्लाईट की उड़ान भरने में दिक्कत हो सकती थी, जिसके कारण लगेज को छोड़ना पड़ा। ऐसे में कंपनी ने यात्रियों को अपना लगेज लेने के लिए बुधवार को बुलाया। यह जानकारी मिलने के बाद यात्रियों में नाराजगी और बढ़ गई क्योंकि,विमान में अंबिकापुर, दुर्ग, रायगढ़ और कोरबा के भी यात्री थे, जिन्हें अपना सामान लेने के लिए दोबारा बिलासपुर आना पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News