वानर का हनुमान प्रेम, हनुमान मंदिर के गुंबद को सीने से लगाकर त्यागे बंदर ने प्राण,देखने वाला हर शख्स हैरान

Monday, Nov 10, 2025-06:05 PM (IST)

(गरियाबंद): छतीसगढ़ के गरियाबंद से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई है जो काफी हैरान कर रही है। यहां एक मंदिर के गुंबद को सीने से लगाकर अपने प्राण त्याग दिए जो काफी चर्चा का विषय बन रहा है। दरअसल शहर के वार्ड 14 पथर्रा के हनुमान मंदिर से ये अनोखा मामला सामने आया है। लोग उस वक्त देखकर हैरान रह गए जब एक बंदर मंदिर के गुंबद पर लिपटा हुआ था और उसने प्राण त्याग दिए। इस नजारे को देखने को लिए लोगों का तांता लग गया । इसे बंदर की हनुमान भक्ति से जोड़कर भी देखा जा रहा है क्योंकि बंदर ने मंदिर गुंबद से लिपटकर प्राण दे दिए। यह देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया।

लोग नजारे को देखकर रह गए हैरान

आपको बता दें कि  सतबहिनिया मंदिर के पास हनुमान का एक मंदिर है। दोपहर के करीब लोगों ने देखा कि बंदर हनुमान मंदिर के गुंबद पर लिपटा हुआ है और उसके प्राण जा चुके हैं। वहीं नजारे को भक्ति और धर्म के नजरिए से भी देखा जाने लगा और लोगों की आंखें नम हो गई । लोग जयकारे लगाने लगे।

बंदर का विधि विधान से किया गया अंतिम संस्कार

सूचना मिलते ही  वार्ड पार्षद कुलेश्वर साहू और नगर पंचायत के पार्षद भी मौके पर पहुंच गए। काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने  गुबंद से लिपटे वानरराज को नीचे उतारा और विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

इस वाक्ये के बाद लोग बंदर के भाव को हनुमान से जोडकर देख रहे हैं। हनुमान मंदिर के गुंबद पर प्राण त्यागना वैसे ही आम घटना प्रतीत नहीं होती है। हनुमान मंदिर के गुंबद को अपने सीने से लगाकर बंदर के प्राण त्यागने को एक अलग तरह से देखा जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News